News Photo

एनएसएस शिविर व्यवहारिक जीवन में उन्नति का प्रशिक्षण है-अंजली यादव

गंजबासौदा। मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हम संस्कार संस्था सैण्ट एसआरएस पब्लिक हायर सैकण्डरी स्कूल के एनएनएस शिविर में उपस्थित है। एनएसएस शिविर वह कार्यक्रम हैं जहां हर बच्चा अपने व्यक्तित्व का पूर्ण विकास करने योग्य बनता है।

यह बात स्थानीय वेदांत आश्रम जीवाजीपुर में आयोजित सैण्ट एसआरएस पब्लिक हायर सैकण्डरी स्कूल के बालक-बालिका एनएसएस शिविर के बौद्धिक सत्र में बोलते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजली मनोज यादव ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर नगर की प्रथम नागरिक नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका अग्रवाल ने अपने बचपन के अनुभवों के शेयर करते हुए बताया कि आज एनएसएस के शिविर में आकर खुशी हो रही है, यहां देख रहे है कि हर बच्चा जो कभी घर पर अतिथियों के आगमन पर हिलना-डुलना भी पसंद नहंी करता था, वह स्वयं आगे आकर अतिथियों का सत्कार करने में जुटा है। भविष्य में यही बच्चे डाॅक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश का नेतृत्व करते दिखाई देंगे तो गलत न होगा। वरिष्ठ पत्रकार एवं नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष कैलाश नारायण सक्सैना ने व्यवहारिक धरातल पर अपनी बात रखते हुए बच्चों से आह्वान किया कि बच्चे अपने दादा-दादी के लिए सेतु का काम करें, क्योंकि माता-पिता आपके जीवन को संवारने में व्यस्त हो जाते है, यदि दादा-दादी को वे जरा समय देकर उनको अपनत्व दे सके तो वृद्धाश्रम जैसी संस्थाओं की आवश्यकता ही नहीं होगी। वहीं शेरों-शायरी के अंदाज में जीवन के लिए महत्वपूर्ण प्रेरक बाते समझा दी। वरिष्ठ पत्रकार सौदान सिंह यादव ने बडे़े ही आनंदपूर्ण ढंग से बच्चों के अनुभव लेते हुए शिविर में क्या सीख रहे है इस पर बातचीत की। वहंी अपने अनुभव से बच्चों का ज्ञानार्जन करने में सफलता प्राप्त की। संस्था के डायरेक्टर केएस यादव ने बताया कि आज के अतिथि उनके जीवन काल में महत्वपूर्ण प्रेरणा और सहयेागी के रूप में उनके लिए मददगार रहे है। वहीं बच्चों में शिविर में जन्म ले रहे संस्कार और प्रतिभाओं का वर्णन किया। प्राचार्य उमेश चंद्र यादव ने आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। संत श्री हरिहर दास जी ने बच्चों के संस्कारों और शिष्टाचार की प्रशंसा करते हुए प्रेरणा एवं शिक्षा दी। इस मौके पर शिविर के बच्चों ने संगीत में हारमोनियम पर शुभम वैश्य, तबले पर अभिनव जैन के साथ बालिकाओं वैष्णवी बैरागी, सुमन शर्मा, अनिका केवट ने सुमधुर सरस्वती वंदना, अतिथि स्वागत गीत की प्रस्तुति से मन मोह लिया, रचित रघुवंशी, गौतम रघुवंशी, अभय, रितुल विश्वकर्मा ने गीत भजनों की प्रस्तुति से माहौल को संगीत और रसमय बना दिया। शिविर के पाॅंचवे दिन ग्राम जीवाजीपुर में पर्यावरण, सामाजिक एवं शारीरिक विकृतियों के खिलाफ रैली निकालकर लोगों को प्रेरित किया, गांव में स्नेहा, लीना दुबे, अनिका केवट, नंदनी आकांक्षा, नेहा ने मोबाइल और इंटरनेट के कारण बढ़ती असंवेदनशीलता को नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। संचालन दिनकर कद्रे ने किया वहीं शिविर प्रभारी राजेश यादव ने शिविर की जानकारी दी। 

Share This News



for any kind of question or queries please click on this link

whatsapp