गंजबासौदा। ताईक्वांडों में सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप पांडीचेरी में शामिल होने के लिए जा रही शहर की बेटी हनी रैकवार को गंजबासौदा एसडीएम ने सम्मानित कर विजयश्री की शुभकामनाएं दी। एसडीएम विजय राय ने हनी रैकवार को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि तुम गंजबासौदा का नाम देश की बाहर ले जाने के लिए तैयार हो जाओ। इसके लिए पूरा जोर लगा देना है, क्योंकि अब पहचान शहर की जुड़ रही है।
Share This News