News Photo

सैण्ट एसआरएस पब्लिक स्कूल ने रैली निकालकर माॅस्क वितरण किए

गंजबासौदा। रविवार को जब लोग ठंड की आगोश में घरों में दुबके पड़े थे, तब शहर की शैक्षणिक संस्था सैण्ट एसआरएस पब्लिक हायर सैकण्डरी स्कूल परिवार के सदस्य बस्ती के लोगों के घर-घर पहुंचकर उन्हें कोरोना टीकाकरण के लिए सर्वे करते हुए कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे थे, वहीं स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय के समक्ष राहगीरों को मास्क वितरण कर कोरोना बचाव का संदेश दे रहे थे। 

रविवार को शासन के निर्देश पर स्थानीय सैण्ट एसआरएस पब्लिक हायर सैकण्डरी के शिक्षक परिवार एवं एनएसएस ईकाई ने प्रबंधक केएस यादव के नेतृत्व में स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय के सामने बरेठ रोड पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकालकर चलित शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर उपस्थित हुए एसडीएम रोशन राय ने जहां अभियान की जोरदार शब्दों में सराहना की एवं लोगों को मास्क वितरण कर कोरोना बचाव का संदेश दिया। इस अवसर पर नगरपालिका स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार नेमा ने भी संस्था सदस्यों के साथ कोरोना से बचाव का संदेश दिया। संस्था के डायरेक्टर केएस यादव ने बताया कि मप्र शासन और शिक्षा विभाग के अल्पकालीन नोटिस पर संस्था के स्टाफ द्वारा बरेठ रोड की बस्तियों में घर-घर पहुंचकर जहां टीकाकरण कराने का संदेश दिया। वहीं बरेठ रोड पर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने चलित शिविर लगाकर बिना मास्क के घूम रहे सैकड़ों लोगों को मास्क का वितरण कर कोरोना बचाव अभियान में सहयेाग किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक कृष्णपाल ंिसह चैहान, प्रशांत उंदवार, दीपेश मीणा, मयंक मिश्रा, सुपार्श जैन, राहुल जैन, विशाल कुशवाह, रामनारायण श्रीवास्तव, दिनकर कद्रे, शिक्षिका श्रीमती रजनी गुप्ता, ममता कुशवाह, प्रीति माथुर, सुमन श्रीवास्तव, आरती, नेहा सक्सैना, प्रीति शर्मा, राहिला कुरैशी, राधारमण स्वयंसेवक मौजूद  रहे। इस दौरान करीब दो सौ लोगों को मास्क वितरित किए एवं 100 से ज्यादा परिवारों में टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य पूरा किया।


Share This News



for any kind of question or queries please click on this link

whatsapp