News Photo

भारत के मानचित्र में समाई भारतीय संस्कृति और देशभक्ति

सैण्ट एस.आर.एस. पब्लिक हायर सैकण्डरी स्कूल प्रांगण में देश की सेनाओं, पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन एवं प्रत्येक कोरोना वारियर्स को समर्पित भारत के विशाल मानचित्र को प्रदर्शित करते हुए दीप दान कार्यक्रम में एसडीएम रोशन राय जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे पीएससी सहित अन्य परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवा प्रतिभागियों छात्र और शिक्षकों के लिए मार्गदर्शन देंगे। इस अवसर पर उपस्थित एसडीओपी भारत भूषण शर्मा ने वर्तमान में युवाओं के बीच बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने में सहयोग करेंगे। वहीं बच्चों को डाॅ एपीजे कलाम साहब के प्रसंगों से मोटीवेट किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विहिप के क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी ने राम और भारतीय संस्कृति के अद्भुत मेल पर विचार रखते हुए कहा कि राम भारत के जन-जन में और कण-कण में समाएं हुए है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सक्सैना, इसरों में वैज्ञानिक धर्वेन्द्र यादव, समाजसेवी कांतिभाई शाह, कोतवाली थाना प्रभारी सुमि देसाई, महिला इंस्पेक्टर प्रियंका दुबे, नगरपालिका स्वास्थ्य अधिकारी राजेश नेमा, सेनेटरी इंस्पेक्टर नगरपालिका, संस्था के अध्यक्ष बीएल यादव, संस्था डारेक्टर केएस यादव एवं प्राचार्य उमेश चंद्र यादव ने बच्चों को मार्गदर्शन किया। 

Share This News



for any kind of question or queries please click on this link

whatsapp