गंजबासौदा। साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन द्वारा आयोजित गणित ओलम्पियाड में स्थानीय सैण्ट एसआरएस स्कूल के एक साथ 13 छात्र-छात्राओं ने प्रथम चरण के परीक्षा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है, वही शिवम साहू को इंटरनेशनल स्तर पर प्रथम रेंक भी हासिल हुई।
संस्था के साइंस विभाग प्रभारी प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि एसओएफ साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली छात्रांे के लिए गणित, विज्ञान और इंग्लिश विषय पर प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसमें गणित ओलम्पियाड परीक्षा के प्रथम चरण में सैण्ट एसआरएस के 13 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है, वहीं फाउंडेशनल द्वारा प्रदाय इंटरनेशनल रेंक में शिवम साहू को प्रथम स्थान मिला है। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छा़़त्र-छात्राओं मे शिवम साहू के अलावा अभिषेक दोहरे, शिवानी रघुवंशी, आदर्श जैन, हर्ष रघुवंशी, हिमांशु कासिव, छवि शर्मा, आर्यम्भा यादव, विवेक राय, सम्भव जैन, हर्ष रघुवंशी, सादगी अग्रवाल सभी कक्षा 11 इंग्लिश मीडियम एवं कृष्णकांत बैरागी कक्षा 12 को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है। संस्था द्वारा प्रदान गोल्ड मेडल के साथ सभी विजयी छात्रों का सम्मान किया गया। प्राचार्य उमेश चंद्र यादव ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि इस साल गणित, इंग्लिश एवं विज्ञान विषयों के ओलम्पियाड प्रतियोगिता में जहाँ कई होनहार छात्रों ने प्रथम से दूसरे चरण में सफलता प्राप्त की है, वहीं प्रदेश, राष्ट्रीय स्तर पर स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है। आगामी दिनों में यहीं छात्र अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संस्था और शहर का नाम रौशन करेंगे। सभी बच्चों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गणित के व्याख्याता अनुज गुप्ता, एनएसएस प्रभारी राजेश कुमार यादव सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छा़त्र-छात्रा उपस्थित रहे और सफल छात्रों को बधाई दी।
Share This News